जलवायु परिवर्तन फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी चिंता है। इसके संकट से निपटने की सभी कोशिशें अभी तक बेनतीजा रही है। जलवायु परिवर्तन की वजह से खाद्यान्न उत्पादन पर इसके पड़नेवाले असर को लेकर देश व दुनिया चिंतित है। इस संकट और भारत में उसके लिए हो रही कोशिशों पर सेन्ट्रल रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर ड्राईलैंड एग्रीकल्चर (क्रीडा ) के निदेशक बी वेंकटेश्वरलु से अतुल कुमार सिंह ने बात की। पेश है बातचीत के अंश।